Our NGO Mission & Vision

जंभ शक्ति संस्था एक गैर सामाजिक संगठन के रूप में कार्यरत है जो कि पिछले 8 वर्षों से समाज सेवा में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों जैसे पर्यावरण क्षेत्र तथा महिला उत्थान एवं महिला सशक्तिकरण जैसे कार्यों व युवाओं की अच्छी दिशा और किसानों के विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं.

4015

TOTAL VOLUNTEERS

450158

PEOPLE WE HELPED

Rs.500K

FUNDS WE COLLECTED

50

vendor

Our Mission

जंभ शक्ति संस्था एक गैर सामाजिक संगठन के रूप में कार्यरत है जो कि पिछले 8 वर्षों से समाज सेवा में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों जैसे पर्यावरण क्षेत्र तथा महिला उत्थान एवं महिला सशक्तिकरण जैसे कार्यों व युवाओं की अच्छी दिशा और किसानों के विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं.

किसान ,युवा , महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाने व धरती एवं पर्यावरण के संरक्षण में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए भारत का सबसे तेज बढ़ता NGO ~ JAMBH SHAKTI.

Our Vision

यदि आप महिला सदस्य के रूप में एनजीओ को ज्वाइन करते हैं तो आपको इस संस्था के साथ जुड़ने पर लाइफटाइम सेनेटरी पैड मुफ्त में प्रोवाइड करवाए जाते हैं इसके अलावा त्रैमासिक पत्रिका विभिन्न प्रकार के सामाजिक उत्थान के कार्यक्रमों में भागीदारी के साथ-साथ जंभ शक्ति संस्था द्वारा संचालित किसान कैंटीन ऐप के माध्यम से विभिन्न प्रकार की दैनिक जरूरतों जोकि गुणवत्ता से भरी हुई छोटे उद्यमियों द्वारा तैयार की गई बिचौलियों को खत्म कर सीधा आपके पास भारी डिस्काउंट के साथ उपलब्ध करवाया जाता है।

...